
Punjab News: Shivsena leader Sudhir Suri Shoot in Amritsar
Punjab News: पंजाब में बेखौफ अपराधियों ने आज एक नेता को सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अमृतसर की है, जहां शिवसेना नेता सुधीर सूरी को गोली मारी गई। सुधीर सूरी मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे, जहां भीड़ में शामिल अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाई। गोली लगते ही सुधीर सूरी वहीं गिर पड़े। फिर आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी मौत हो गई।
शिवसेना नेता सुधीर सूरी की मौत के बाद पंजाब के क्राइम कंट्रोल पर सवाल उठ रहे है। कहा जा रहा है कि पुलिस के सामने ही हमलावरों ने शिवसेना नेता को गोली मारी। शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या का मामला इसलिए भी गंभीर है कि उनकी हत्या की साजिश की जानकारी पुलिस को पहले से थी। इसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। इधर शिवसेना नेता के हमलावरों की कार पर खालिस्तान समर्थक स्टीकर मिले है। जिससे पंजाब का सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी ने पंजाब की आप सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।
बताया गया कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धऱने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ की तरफ से बदमाशों ने उन्हें दो गोली मारी। शिवसेना नेता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक है। पुलिस ने गोली मारने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और इससे हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।
शिवसेना नेता सुधीर सूरी मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से उनपर गोली चलाई गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते कुछ दिनों से सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रची जा रही थी। 23 अक्टूबर को पुलिस ने चार गैंग्स्टरों को गिरफ्तार किया था। जिसने सुधीर सूरी पर हमले की बात कबूली थी।
सुधीर सूरी पर हुए हमले से शिवसेना कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क उठा है। लोग सुधीर सूरी पर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
Updated on:
04 Nov 2022 08:14 pm
Published on:
04 Nov 2022 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
