scriptपंजाब का यूपी सरकार को पत्र, 8 अप्रैल तक ले लें मुख्तार अंसारी की कस्टडी | Punjab writes to UP government to take Mukhtar Ansari's custody till 8 April | Patrika News
क्राइम

पंजाब का यूपी सरकार को पत्र, 8 अप्रैल तक ले लें मुख्तार अंसारी की कस्टडी

पंजाब के गृह विभाग ने यूपी सरकार से मुख्तार अंसारी की कस्टडी 8 अप्रैल तक रूपनगर जेल से लेने को कहा है

Apr 04, 2021 / 04:00 pm

Mohit sharma

untitled_1.png

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कुख्यात गैंगस्टर से नेता बने मुख्ता अंसारी केस में बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के गृह विभाग ने यूपी सरकार से मुख्तार अंसारी की कस्टडी 8 अप्रैल तक रूपनगर जेल से लेने को कहा है। आपको बता दें कि मुख्यतार अंसारी एक कथित उगाही केस में जनवरी 2019 से रूपनगर जिला कारागार में बंद हैं। अंसारी उत्तर प्रदेश में कई मामलों में वांछित हैं।

पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी का रोचक है पारिवारिक इतिहास, नामचीन हस्तियों में शामिल है दादा-नाना का नाम

दरअसल, पंजाब के गृह विभााग ने यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम को लिए एक पत्र में कहा है कि विचाराधारी कैदी मुख्तार अंसारी के ट्रांसफर के लिए उचित इंतजाम कर लें। इसके साथ ही पत्र में यह भी कहा गया कि आठ अप्रैल को जिला जेल रूपनगर से मुख्तार को हिरासत में ले लें। पंजाब सरकार के पत्र में अंसारी की बीमारियों का भी जिक्र किया गया। कहा गया कि मुख्तार कई बीमारियों से ग्रसित हैं लिहाजा रूपनगर जेल से यूपी ले जाने की प्रक्रिया के दौरान इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

Hindi News/ Crime / पंजाब का यूपी सरकार को पत्र, 8 अप्रैल तक ले लें मुख्तार अंसारी की कस्टडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो