19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की घटनाओं से रेलवे को करोड़ों का घाटा, यात्री उठाकर ले जाते हैं टॉयलेट का मग भी

यात्री टॉयलेट मग, बेड शीट, ब्लैंकेट, वॉशरूम में लगे शावर,सीलिंग फैन, आयरन ग्रिल,नल व रेलवे ट्रैक जैसी चीजें भी चोरी कर ले जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

May 25, 2018

railway

चोरी की घटनाओं से रेलवे को करोड़ों का घाटा, यात्री उठाकर ले जाते हैं टॉयलेट का मग भी

नई दिल्ली। एक ओर जहां लोग ट्रेन में सुविधाओं का रोना रोते रहते हैं, वहीं खुद रेलवे विभाग यात्रियों की गंदी हरकतों से आजिज आ गया है। ट्रेन में चोरी व तोड़-फोड़ जैसी घटनाओं के कारण रेलवे को कुछ सुविधाएं बीच में ही बंद करनी पड़ती हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की वह रिपोर्ट कह रही है, जिसमें 2017-18 की घटनाओं का जिक्र किया गया है।

हरियाणा: अमीर लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाती थी महिला दारोगा, रेप की धमकी दे ऐंठती थी मोटी रकम

चोरी की घटनाओं से परेशान रेलवे

रेलवे सुरक्षा बल की रिपोर्ट में सामने आया है कि विभाग को सबसे बड़ा घाटा चोरी की घटनाओं से है। आरपीएफ ने 2017-18 में 2.97 करोड़ रुपये चोरी हुए सामानों की रिकवरी की है। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि यात्री टॉयलेट मग, बेड शीट, ब्लैंकेट, वॉशरूम में लगे शावर,सीलिंग फैन, आयरन ग्रिल,नल व रेलवे ट्रैक जैसी चीजें भी चोरी कर ले जाते हैं, जिससे विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। रेलवे सुरक्षा बल के एक सीनियर आॅफिसर की मानें तो सबसे अधिक परेशानी यात्रियों की चोरी की आदतों से ही है। उन्होंने बताया कि ऐसा कई बार हो चुका है, जब यात्रियों को छोटी-छोटी चीजों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया हो।

मलेशिया से आया था निपाह वायरस, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मिला था पहला केस

उखाड़ ले जाते हैं रेलवे ट्रैक भी

आरपीएफ का मानना है कि चोरी की ऐसी घटनाओं के पीछे नशेड़ी या ड्रग्स के लती लोगों का हाथ सबसे अधिक होता है। ऐसे लोग अपनी लत पूरी करने के लिए रेलवे के सामान की चोरी कर लेते हैं। यही नहीं विभाग की ओर से कई बार अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चोरी करते हुए पकड़ा भी जा चुका है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। विभाग के अनुसार कुछ लोग तो सस्ते लालच के चक्कर में रेलवे ट्रैक से कीमती लोहा तक उखाड़ ले जाते हैं।