
Dhirendra Krishna Shastri
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में मंगलवार को एक मुस्लिम युवक के कट्टा लेकर घुसने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शख्स के पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी की शिनाख्त शिवपुरी जिले के रहने वाले 44 वर्षीय रज्जन खान के रूप में की गई है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर के भीतर परिक्रमा मार्ग पर घूम रहे श्रद्धालुओं ने बंदूक के साथ संदिग्ध को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी रज्जन खान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 315 बोर का कट्टा भी बरामद भी किया।
एसपी ने कही ये बात
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अमित साघी ने जानकारी दी कि रविवार को यानी 18 जून को छतरपुर के गढ़ा ग्राम के बागेश्वर धाम एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। युवक के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी युवक मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर धारा 25/27 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
22 Jun 2023 12:33 pm
Published on:
22 Jun 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
