
Rape
नई दिल्ली। रेप के आरोपी जालंधर बिशप फ्रैंको मुलक्कल की गिरफ्तारी के लिए नन्स लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। इस बीच रेप के आरोपी बिशप ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे लग रहा है मेरे विरोधी मेरे खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं। ये वहीं लोग हैं जो चर्च के खिलाफ हैं। वे मेरे खिलाफ इन सिस्टर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एक साजिश है और कई लोग इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं।
बिशप से पुलिल ने 9 घंटे तक पूछताछ की
बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने कहा कि पुलिस ने मुझसे इस मामले में 9 घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने कहा कि नन से भी पूछताछ की गई है और उसमे विरोधाभास था। पुलिस अब जांच कर रही है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। यह एक षडयंत्र है और कुछ लोग इस स्थिति का अडवांटेज लेना चाहते हैं। इसके लिए वे सिस्टर्स को आगे कर रहे हैं।'
मामला भारत में वेटिकन के राजदूत तक पहुंचा
नन से रेप का मामला भारत में वेटिकन के राजदूत तक पहुंच गया है। आरोपी पादरी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली नन ने वेटकन के राजदूत से पास न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित नन ने वेटिकन राजदूत के पास इस संबंध में याचिका दायर की है। याचिका में पीड़िता ने लिखा है कि आरोपी पादरी केस को रफादफा करने ले लिए राजनीति और पैसे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
क्या कहा जालंधर पुलिस कमिश्नर ने
वहीं, जालंधर पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'केरल पुलिस यहां आई और हमने जांच में उनका सहयोग किया। जालंधर पुलिस की इसमें कोई भूमिका नहीं है।' हालांकि, इसके बावजूद भी उन्होंने मदद का वादा किया। उन्होंने कहा, 'यह जांच में सहयोग और कानून बनाए रखने तक सीमित होगा।'
Published on:
11 Sept 2018 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
