24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेखा की फिल्म कामसूत्र, जिसके सामने कहीं नहीं ठहरती आजकल की बोल्ड वेब सीरीज, एक-एक सीन पर खूब मचा था हंगामा

Rekha movie Kamasutra: भारत की सबसे बोल्ड फिल्मों की बात होती है तो उसमें अब भी कामसूत्र ही सबसे ऊपर आती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Film News

रेखा के कामसूत्र के रोल को उस समय काफी हिम्मतभरा कदम माना गया था।

Rekha Movie Kamasutra: हाल ही में रिलीज हुई 'लस्ट स्टोरीज 2' की इन दिनों काफी चर्चा है। इसमें 4 अलग-अलग फिल्में हैं। जो सेक्स के इर्दगिर्द घूमती हैं। इससे फिल्मों में बोल्डनेस पर भी चर्चा हो रही है। हाल के सालों में लगातार इस तरह की फिल्में और वेब सीरीज आई हैं, जिनमें जमकर बोल्ड सीन हैं। हालांकि अभी भी अपनी कहानी और सीन के चलते कोई फिल्म सबसे ज्यादा विवादों में रही तो वह कामसूत्र ही है।

1996 में हुई थी रिलीज
मीरा नायर की फिल्म कामसूत्र फरवरी, 1996 में रिलीज हुई तो इसके सीन को लेकर खूब विवाद हुआ। फिल्म में रेखा एक कामसूत्र टीचर के रोल में थीं। कामसूत्र 16वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर बनाई गई थी। फिल्म की कहानी राजकुमारी तारा और उसकी नौकरानी माया के ईर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में रेखा कामसूत्र पढ़ाती हैं तो महलों के भीतर चल रही चीजों को भी दिखाया जाता है। फिल्म में कई ऐसे सीन थे, जो सिनेमा पर पहले नहीं दिखे थे। रेखा को भी पहली बार दर्शकों ने इस तरह के किरदार में देखा था। मीरा की ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है।

यह भी पढ़ें: 'मेरी दोस्त अपनी मेड से बनाती थी संबंध...' कोंकणा का खुलासा, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग