
नई दिल्ली। देश में फर्जी बाबाओं की लिस्ट में इजाफा होता जा रहा है। अब मथुरा के एक बाबा पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबा कथावाचक संत युवराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मथुरा के बाबा ने पहले हरियाणा के फरिदाबाद की एक महिला को अपने जाल में फंसा कर उसका बलात्कार किया। उसके बाद उसकी जमीन हड़प ली। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत कई बार पुलिस के पास की। इसके बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। महिला के मुताबिक बाबा ने उसे फंसा कर वृंदावन और फरीदाबाद में उसकी जमीन बेचवा कर उसे पैसे देने का वादा किया था।
कुछ दिन बाद बाबा अपने वादे से मुकर गया। बुधवार को आरोपी बाबा जब फरीदाबाद आया तो महिला उसके पास पैसे लेने गई। इस पर बाबा ने पैसे देने से इनकार कर दिया। फिर महिला मुजेसर थाने की संजय कॉलोनी चौकी पर शिकायत करने पहुंची लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला एक बजे के करीब एसीपी मुजेसर के आफिस पहुंची और शिकायत की।
वहां भी सुनवाई नहीं होने पर महिला ने एसीपी आफिस में ही जहर खा लिया। घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी बाबा के खिलाफ मुकदम दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354A, 128, 377, 420, 342, और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सेक्स सैकेंडल में फंसा था कर्नाटक का बाबा
हाल ही में कर्नाटक में एक बाबा का सेक्स स्कैंडल सामने आया था। एक कन्नड़ न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक बाबा दयानंद उर्फ नंजेश्वर स्वामी वीडियो में एक एक्ट्रेस के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा था। नंजेश्वर स्वामी पर्वतराज शिवाचार्य स्वामी का बेटा है जोकि कर्नाटक के मदेवनपुरा मठ के अध्यक्ष हैं। वीडियो में आरोपी बाबा पहले फोन पर किसी से बात करता है।
फोन रखने के बाद वो कमरे में बैठी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता है। रिपोर्ट के मुताबिक किसी शख्स ने छुपके से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद मठ में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिखने वाली महिला एक्ट्रेस बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
Updated on:
02 Nov 2017 09:03 pm
Published on:
02 Nov 2017 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
