25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों से जानिए क्या है संदीप कुमार की सीडी का सबसे विवादित हिस्सा

सेक्स, सीडी और सियासत का जब-जब कॉकटेल हुआ है, तब-तब हंगामा बरपा है। आइए जानते हैं क्या है संदीप कुमार की विवादित सीडी में...

3 min read
Google source verification

image

siddharth tripathi

Sep 03, 2016

Sandeep Kumar sex CD

Sandeep Kumar sex CD

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके ये जानकारी दी। सामने आई इस अश्लील सीडी में संदीप एक महिला के साथ अंतरंग स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। यहीं नहीं उनके दो से अधिक महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने की बात कही जा रही है। यह वीडियो बेहद ही आपत्तिजनक है। Sandeep Kumar sex CD






















सियासत के बीच सेक्स संबंध कोई नई बात नहीं रही है। सेक्स, सीडी और सियासत का जब-जब कॉकटेल हुआ है, तब-तब हंगामा बरपा है। आइए जानते हैं क्या है संदीप कुमार की इस विवादित सीडी में...

दस मिनट के जिस वीडियो ने आम आदमी पार्टी के मंत्री संदीप कुमार की कुर्सी छीन ली वो वीडियो शूट कैसे हुआ? अब संदीप कुमार बेशक इस वीडियो में खुद के ना होने की बात कह रहे हों, लेकिन इस वीडियो के ऐसे कई पहलू हैं, जिन्हें देखते ही ये साबित हो जाता है कि ये वीडियो किसी ने धोखे से शूट नहीं किया, बल्कि इसके पीछे दिमाग खुद मंत्री जी का ही चल रहा था।

Sandeep Kumar sex CD





















इस अश्लील सीडी की तस्वीरें देखकर साफ है कि कैमरा चल रहा है। उसे चालू हालत में ही कमरे में छुपाया जा रहा है। इस वक्त कैमरा रखने वाले शख्स के अलावा इस कमरे में किसी और के होने की भी कोई गुंजाइश नजर नहीं आती। क्योंकि एक तरफ कैमरा छुपाने वाला शख्स है और दूसरी तरफ दीवार। कैमरे को यूं चालू हालत में छुपाए जाने के डेढ़ मिनट के अंदर ही संदीप कुमार निर्वस्त्र हो जाते हैं। इन डेढ़ मिनट के दौरान ना तो इस कमरे या कैमरे में कोई तीसरा शख्स नजर आया और ना ही किसी और की कोई आवाज ही सुनाई दी।

Sandeep Kumar sex CD





















करीब दस मिनट के इस वीडियो के आखिर में मंत्री जी अपनी महिला मित्र के साथ वक्त गुजारने के बाद अब चलने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इसी के साथ-साथ वो फिर से कैमरे पर हाथ लगाते हैं और शायद कैमरा उठा लेते हैं। क्योंकि अब कैमरा हिलने के साथ-साथ बंद हो जाता है। ऐसा तब है, जब इस कमरे में खुद मंत्री जी और उनकी महिला मित्र के अलावा तीसरा और कोई है ही नहीं। बस इस वीडियो के इन दो हिस्सों को देखने से ही ये साफ हो जाता है कि इसे शूट किसी और ने नहीं बल्कि खुद संदीप कुमार ने ही किया है।

Sandeep Kumar sex CD





















आम आदमी पार्टी में संदीप कुमार का वजन पिछले चार-छह महीने में ज्यादा बढ़ा है। यानी इससे एक बात और साफ होती है कि ये सीडी अभी की नहीं है, बल्कि सीडी चार से छह महीने पुरानी है। अब सवाल ये है कि संदीप कुमार की फिल्म किसने उतारी? तो जवाब और भी चौंकाने वाला है, और हां ये जवाब सूत्रों के हवाले से भी है और सबूतों के जरिए भी। इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि इसे खुद संदीप कुमार ने ही शूट किया। वह जिस वक्त वो कमरे में अपने कपड़े उतार रहे थे तब उन्हें भी पता था कि वो खुद कैमरे में कैद हो रहे हैं।

Sandeep Kumar sex CD





















इस वीडियो में संदीप के हाव-भाव, आई लुक यानी कैमरे में देखने जैसी कई चीजें भी साफ बताती हैं कि कमरे में कैमरा है ये उन्हें पता है। बस अगर कुछ फर्क है तो वो है थोड़ा डीलडौल यानी मोटापे का। सीडी में संदीप का वजन कम है, जबकि इस वक्त उनका वजन बढ़ा हुआ है। यानी सीडी में संदीप थोड़े दुबले नजर आ रहे हैं। अब ऐस क्य़ों? तो जितने लोग उनको जानते हैं वो ये भी जानते हैं कि चार-छह महीने पहले तक उनका वजन इतना नहीं बढ़ा था। ये भी इस सीडी के चार-छह महीने पुराने होने की पुष्टि करता है।

ये भी पढ़ें

image