
संजीव जीवा हत्याकांड में वकीलों की ओर से भी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
Sanjeev Jeeva Murder Case News: मुजफ्फरनगर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर संजीव जीवा की 7 जून को लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जीवा को पेशी के लिए लाया गया था, इसी दौरान एक हमलावर ने इस पर गोलियां बरसा दीं। इस मामले की CBI जांच के लिए उनकी पत्नी पायल की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दी गई थी। मंगलवार को इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।
याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि फिलहाल इस केस में CBI जांच की जरूरत नहीं लगती है। जांच के लिए जो SIT बनी है, उसे जांच करने देना चाहिए। कोर्ट ने ये भी जोड़ा कि अगर याची SIT की जांच से खुद को संतुष्ट नहीं पाता है तो फिर से कोर्ट में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग करने का अधिकार उसे होगा।
Updated on:
13 Jun 2023 08:34 pm
Published on:
13 Jun 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
