23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रवृत्ति घोटाला 715 छात्रों के नाम पर 25 लख से अधिक निकाली राशि, संकुल प्रभारी निलंबित

कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच दल किया गठित

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Vikash Tripathi

Mar 16, 2023

छात्रवृत्ति घोटाला 715 छात्रों के नाम पर 25 लख से अधिक निकाली राशि, संकुल प्रभारी निलंबित

छात्रवृत्ति घोटाला 715 छात्रों के नाम पर 25 लख से अधिक निकाली राशि, संकुल प्रभारी निलंबित

भिण्ड. जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में अध्ययनरत 715 छात्रों के नाम पर 25 लाख से अधिक की छात्रवृत्ति की राशि में हेरफेर करने का मामला सामने आया है। लोक शिक्षण संचालनालय की ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मामले का खुलासा होते ही बबेड़ी स्कूल के प्रभारी रहे रामकुमार शाक्य को निंलबित कर दिया गया है। वहीं बाब अंजन वाजपेयी के खिलाफ जेडी को कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रस्ताव भेजा है। हालांकि संकुल प्रभारी ने 4 लाख 93 हजार 500 रुपए शासकीय कोष में जमा करवा दिए हैं। ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर डिप्टी कलेक्टर पराग जैन के नेतृत्व में कलेक्टर ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह टीम अब 115 खातों की जांच कर रही है, जिनमें छात्रवृत्ति की राशि डाली गई है।
ऐसे किया घोटाला
वर्ष 2021 तक प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दो ऑपरेटर पासवर्ड देते थे, जो संकुल प्राचार्य के द्वारा जारी किए जाते थे। जिससे पूरे जिले का काम होता था जो कम्प्यूटर सेंटर वालों को भी जारी कर दिया था। लेकिन इस तरह के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अब प्रत्येक स्कूल को अलग पासवर्ड जारी किया है।
इन 99 स्कूलों के छात्रों की निकाली राशि
जिले के 99 विद्यालयों के छात्रों के नाम से छात्रवृत्ति निकाली गई है। जिसमें 90 स्कूल प्राइवेट और दस सरकारी शामिल हैं। जिसमें सेंट माइकल, बिहारी बाल मंदिर, महाकालेश्वर, आरएस पब्लिक स्कूल, सेंट्रल अकेडमी ऊमरी, छविराम अर्गल मेमोरियल, मां शारदा विद्यापीठ, अशोक प्राइमरी व मिडिल, बलराम कॉन्वेंट, गुुर हरगोङ्क्षवद पब्लिक स्कूल, आरएस पब्लिक, शिवा ऊमरी, साधना विद्या निकेतन, अतुल कान्वेंट मिडिल, पंडित राजाराम मेमोरियल विद्यालय चरथर, शिवराज ङ्क्षसह सनावई, शासकीय हायर सेकंडरी बिरखड़ी, बीआर अंबेडकर आलमपुर, फ्यूचर पब्लिक स्कूल दबोह, सरकारी नंबर 2 स्कूल दबोह, मां मंगलादेवी विद्यापीठ लहार, मां सरस्वती ज्ञान मंदिर दबोह, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल लहार, एससी हायर सेकंडरी दबोह, संत रविदास स्कूल लहार, द इंडियन पब्लिक प्राइमरी दबोह, सरकारी स्कूल टुड़ीला मालनपुर, हासे मालनपुर, गुरु हरगोङ्क्षवद पब्लिक स्कूल, जीएचएस जखमौली, शासकीय स्कूल ककाहरा, सरकारी स्कूल नुन्हाटा, सरकारी स्कूल सरसई, सरकारी स्कूल टेहनगुर, सरकारी स्कूल नयागांव, जीएचएस नयागांव, श्रीमुन्नाङ्क्षसह, वनखंडेश्वर प्राइमरी व मिडिल स्कूल लहार, हर्षण विद्या निकेतन, सेंट्रल अकेडमी ऊमरी, रावतपुरा सरकार, एचएस कमलेश रायपुरा, साइङ्क्षनग ग्लोजियस, एसबीएम स्कूल भिण्ड, अशोक मिडिल स्कूल लहार, वीएस पब्लिक स्कूल, रंजहिल मिशन प्राइवेट स्कूल, स्कॉलर पब्लिक, ब्रह्मऋषि सौरभ, जीएमएस कुटरोली, गुलजारी लाल प्राइमरी मिडिल गोरमी, महादेवी विद्या भारती ऊमरी, आईपीएस स्कूल, एमएसडी स्कूल, शिवम स्कूल कनावर, कारसदेव हासे अकोड़ा, ा, राजीव मेमोरियल स्कूल, जीएचएस बबेड़ी आदि शामिल हैं।
, जीएचएस कचोंगरा, जीएचएस हवलदार का पुरा नुन्हाटा, तुलसी पब्लिक विद्यालय चंदनपुरा, एचएसएस खनेता, रामहर्षण विद्या निकेतन, हासे किसान नयागांव, जेके पब्लिक स्कूल, अनुसूचित जाति सिद्धपुरा शामिल हैं।
कंप्यूटर सेंटर पर भरे गए थे फार्म
जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन ङ्क्षसह तोमर के प्रतिवेदन पर कलेक्टर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एडीपीसी सत्यभान ङ्क्षसह भदौरिया, शासकीय हाईस्कूल खरिका प्राचार्य एसएल एंडोलिया और छात्रवृत्ति प्रभारी श्यामानंद तिवारी को शामिल किया है। प्राथमिक जांच में किला गेट के सामने संचालित मुकेश शर्मा के कम्प्यूटर सेंटर, बस स्टैंड पर सुनील शाक्य, शिक्षक रामकुमार शाक्य का नाम सामने आया है। दोनों ही कम्प्यूटर सेंटरों से छात्रवृत्ति के फर्जी आवेदन भरवाए गए थे। टीम द्वारा उन खातों की पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिनमें राशि भेजी गई है। खातों को ट्रेस कर छात्रवृत्ति में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर शीघ्र ही एफआईआर दर्ज हो सकती है।
&जांच समिति गठित कर दी है। कुछ राशि जमा करा ली है। भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही दोषियों पर एफआईआर की जाएगी।
हरभुवन ङ्क्षसह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी, भिण्ड