
प्रेग्नेंट महिला के साथ एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी ने किया ऐसा सलूक, उतरवा दिए कपड़े और फिर...
नई दिल्ली। असम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सनसनी मचा दी है। दरअसल, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एक प्रेग्नेंट महिला के साथ सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी ने ऐसा सलूक किया, जिसके कारण पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने कथित तौर पर एक प्रेग्नेंट महिला के कपड़े उतरवाकर जांच की कि वह प्रेग्नेंट है या नहीं।
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर प्रेग्नेंट महिला के उतरवाए कपड़े
जानकारी के मुताबिक, 11 जून को डॉली गोस्वामी के पिता की मौत हो गई थी। 12 जून को वो गुवाहाटी पहुंची थी। इसके बाद वह 24 जून को स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी169 से दिल्ली लौटी। डॉल 25 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी। बताया जा रहा है कि मेडिकल प्रोफेशनल से चेकिंग कराए जाने की जगह सीआईएसएफ स्टाफ ने खुद अपने हाथों से उसका का पेट दबाकर चेक किया कि वह असल में प्रेग्नेंट है या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉली गोस्वामी के पति शिवम ने स्पाइसजेट स्टाफ से व्हीलचेयर की भी मांग की थी। लेकिन, सीआईएसएफ स्टाफ ने बोर्डिंग पास नहीं दिए और प्रेग्नेंसी के सबूत दिखाने को कहा।
पिता के अंतिम संस्कार से लौट रही थी महिला
शिवम ने ट्वीट करते हुए सीआईएसएफ से शिकायत की है कि सीआईएसएफ को ये सीखना चाहिए कि प्रेग्नेंट महिला से कैसे पेश आते हैं। उन्होंन कहा कि सुजाता नाम की सीआईएसएफ स्टाफ ने प्रेग्नेंसी की पुष्टि करने के लिए मेरी पत्नी को कपड़े उतराने पर मजबूर किया। क्या इस देश में प्रेग्नेंट होना क्राइम है? वहीं, सीआईएसएफ ने ट्वीट के बाद से घटना की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि घटना गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोर्डोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 24 जून को हुई। डॉली अपने पिता के अंतिम संस्कार की रस्म पूरी कर पति के साथ गुवाहाटी से दिल्ली लौट रही थी।
फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन, इस शर्मानक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और मानवता को भी शर्मसार किया है।
Published on:
27 Jun 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
