मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली के निर्माण विहार इलाके की है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि एक फोन पर हमलोग छानबीन को पहुंचे तो घर में बुजुर्ग दंपती का शव पड़ा मिला। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जिला) प्रियंका कश्यप ने बताया कि प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में पीसीआर पर एक कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले प्रमोद कुमार तलवार ने कहा कि उनके भाई और उनकी भाभी बार-बार दरवाजे पर दस्तक देने के बाद भी अपने घर का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।
दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई पुलिस-
प्रमोद तलवार के फोन पर जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग दंपती का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर दमकल विभाग के अधिकारियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आस-पास के लोग भी घर में दाखिल हुए। फिर अंदर की स्थिति देख सभी की आंखें फटी रह गई।
यह भी पढ़ेंः अकेलापन बढ़ा रहा है मुश्किलें, लोगों में बढ़ रही है स्मोकिंग की लत
लंबे समय से घर में अकेले रह रहे थे तलवार दंपती-
अंदर दो शव मिले, जिनकी पहचान विजय कुमार तलवार (80) और उनकी पत्नी सविता तलवार (75) के रूप में हुई। घर में काफी गंदगी फैली थी। ऐसा लग रहा था कि दोनों बुजुर्ग होने के कारण घर की सफाई तक में सक्षम नहीं थे। पुलिस ने शव को बरामद कर मोर्चरी में भेजवा दिया है।
डीसीपी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जांच की जा रही है, जिसके दौरान हमें पता चला कि दंपति पिछले 14 साल से अपने घर में अकेले रह रहे थे और उनके बच्चे अमेरिका में रह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों के बच्चे काफी दिनों से अमरीका में ही रह रहे हैं। ऐसे में ये दोनों घर में अकेले ही रहा करते थे।