2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीनगर: आतंकी मन्नान वानी के लिए जनाजे की नमाज पढ़ना चाहते थे अलगाववादी, पुलिस ने बरसाई लाठियां

हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर मन्नान बशीर वानी के मारे जाने पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत को पाकिस्तान से बात करने की वकालत की।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 12, 2018

Mannan Wani

आतंकी मन्नान वानी के लिए जनाजे की नमाज पढ़ना चाहते थे अलगाववादी, पुलिस ने बरसाई लाठियां

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर मन्नान बशीर वानी के एनकाउंटर के बाद स्थिति नाजुक हो गई है। पुलिस ने भीड़ इकट्ठा होने से रोकने के लिए श्रीनगर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज (शुक्रवार की विशेष नमाज) पढ़ने की अनुमति नहीं दी। क्योंकि अलगाववादी जुमे के नमाज की आड़ में आतंकी वानी के लिए जनाजे की नमाज पढ़ना चाहते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शोपियां और कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच भिड़ंत के बाद ऐसा किया गया।

आतंकी के लिए पढ़ना चाहते थे नमाज

शोपियां और कुपवाड़ा कस्बों में कई लोग पीएचडी कर आतंकवादी बनने वाले मन्नान बशीर वानी की नमाजे जनाजा पढ़ने के लिए इकट्ठे हुए थे। उसके जनाजे के साथ कुछ लोग पाकिस्तान का झंड़ा लेकर चल रहे थे और देश विरोधी नारे भी लगा रहे थे। वानी गुरुवार को मुठभेड़ में मारा गया था। नागरिकों ने इन दोनों शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस और डंडों का इस्तेमाल करना पड़ा। मस्जिद में शुक्रवार की नमाज पढ़ने वाले मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि कि यह घटना कश्मीर में भारतीय दमन का एक और उदाहरण है।

आतंकियों के समर्थकों को गृहमंत्री की फटकार, निर्दोष की जान लेने वालों के लिए कौन का मानवाधिकार

महबूबा ने मन्नान के मारे जाने पर जताया शोक

आतंकी के मारे जाने पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत को पाकिस्तान से बात करने की वकालत की। उन्होंने गुरुवार को कहा कि एक पीएचडी छात्र द्वारा जिंदगी पर मौत को चुनने से एक कड़ा संदेश सामने आया है कि जब तक बातचीत शुरू नहीं होगी तब तक स्थानीय युवक मरते रहेंगे। मुठभेड़ में मन्नान बशीर वानी के मारे जाने पर टिप्पणी करते हुए महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर पेज पर कहा कि आज एक पीएचडी छात्र ने जिंदगी पर मौत को चुना और वह एक मुठभेड़ में मारा गया। उसकी मौत हमारी हार है क्योंकि हम प्रत्येक दिन युवा शिक्षित लड़कों को खो रहे हैं।

पीएचड़ी का छात्रा था मारा गया आतंकी मन्नान

मन्नान बशीर वानी हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर था, जो गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में अपने सहयोगी के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पीएचडी छात्र वानी इस साल जनवरी में आतंकी बना था। वह कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके से ताल्लुक रखता था और उसकी मौत इसी जिले के शतगुंद गांव में उसके सहयोगी के साथ मुठभेड़ में हुई। वानी की मौत पर अलगाववादियों ने घाटी में शुक्रवार को बंद का ऐलान किया था।