17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइको किलर को ब्रेन हैमरेज अटैक, 2 घंटे में 6 लोगों को उतारा था मौत के घाट

दो घंटे में छह लोगों की हत्या करने वाले कातिल को ब्रेन हैमरेज हो गया है। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jan 02, 2018

psycho killer

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे पलवल में 6 लोगों की हत्या का जिम्मेदार एक साइको किलर नरेश धनखकर को ब्रेन हैमरेज हो गया है। इस बात की जानकारी होते ही उसे तत्काल फरीदाबाद से सफदरजंग अस्पताल लाया गया। फिलहाल उसकी हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।


दो घंटे के अंतराल में की थी छह हत्याएं
जानकारी के लिए बता दें कि यह साइको किलर ने पलवल में रात दो घंटे के अंतराल में एक ही तरीके से 6 लोगों की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। ये सभी हत्याएं शहर के सिटी थाना क्षेत्र के आस-पास के 100 मीटर के दायरे में अलग-अलग जगह पर हुई थीं। हमले की कड़ी में आरोपी ने पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला किया था और कई पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए फरीदाबाद के अस्पताल रेफर कर पूरे जिले में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई थी।


साइकोकिलर आर्मी से रिटायर्ड था
इस साइकोकिलर की बदकिस्मती से उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद थी। इस तस्वीर की मदद से पुलिस उसको खोज पाई थी। DSP अभिमन्यु लोहान ने जानकारी दी थी कि आरोपी ने बिना किसी वजह सभी वारदातों को अंजाम दिया था। नरेश धनखकर मछगर का रहने वाला है। उससे पूछताछ में यह पता चला कि हत्यारोपी नरेश सेवानिवृत्त फौजी है जो वारदात के समय जन स्वास्थ्य विभाग में एसडीओ था।

रॉड से की थी सभी हत्याएं
इस साइको किलर ने सभी 6 लोगों की हत्याएं रॉड से की थी। मानसिक रोगी नरेश ने मंगलवार की सुबह दो से चार बजे के बीच मौत का तांडव खेला।कातिल नरेश पलवल अस्पताल में एक महिला की हत्या करने के बाद मोती कॉलोनी पार्क के चौकीदार, रसूलपुर रोड से सुरेश इंजीनियरिंग वर्क्स के चौकीदार, रसूलपुर रोड मार्केट के चौकीदार, सहित कुल 7 लोगों पर रॉड से हमला किया था। इस हमले में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।