
indrani mukherjea
मुंबई/गुवाहाटी।
शीना मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। उसके साथ ही साथ पुलिस के हाथ ऎसे
सबूत भी लग रहे हैं, जो इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने में मददगार साबित
होंगे। वहीं, इंद्राणी मुखर्जी उर्फ इंद्राणी बोरा उर्फ परी के पिता उपेंद्र कुमार
बोरा ने कहा है कि इंद्राणी उनकी ही बेटी है। वरिष्ठ पत्रकार वीर संघवी ने शुक्रवार
को खुलासा किया था कि इंद्राणी ने उनसे कहा था कि उनके सौतेले पिता उपेंद्र कुमार
उसका यौन शोषण करते थे और मां चुप रहती थी। जिसके चलते वह घर से भाग गई और बेहद कम
उम्र में शादी की। इंद्राणी का बेटा मिखाइल नाना-नानी की घर में रहकर उनकी देखरेख
करता था।


Published on:
30 Aug 2015 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
