
नई दिल्ली। कश्मीर घाटी स्थित वैष्णो देवी पहुंचे कांग्रेस नेता और सीएम अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कुछ प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की की। प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाए कि वैष्णो देवी में नवजोत सिंह सिद्धू को वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सिद्धू पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर चुके हैं। वैष्णो देवी मंदिर में वीआईपी सुविधा शिवसेना ने सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
खालिस्तानी आतंकी से मिले थे सिद्धू
आपको बता दें खालिस्तानी उग्रवादी और हाफिज सईद के करीबी गोपाल सिंह चावला ने सिद्धू के साथ खुद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा विवादों में आ गई। बीजेपी सहित अधिकांश विरोधी दलों ने सिद्धू की खालिस्तानी आतंकी से मुलाकात पर कांग्रेस से स्टैंड साफ करने को कहा था।
विवाद बढ़ने पर कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी ने ही पाकिस्तान भेजा था। उन्होंने कहा था कि मेरे कप्तान राहुल गांधी हैं। उन्होंने ही भेजा था हर जगह।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुझे पाकिस्तान जाने से मना किया था लेकिन करीब 20 कांग्रेसी नेताओं और केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर मैं पाकिस्तान गया था। पंजाब के सीएम मेरे पिता के समान हैं। मैं उनसे पहले ही बता चुका था कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा। मेरे कप्तान राहुल गांधी हैं और सीएम साहब के कप्तान भी राहुल गांधी हैं।
Updated on:
01 Oct 2019 12:15 am
Published on:
01 Oct 2019 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
