22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगे लाइफस्टाइल के लिए तीन बहनें बनीं अपराधी, WhatsApp पर ‘एडल्ट चैट’ से करती थीं कमाई

ये युवतियां कस्टमर से रोमांटिक चैट के करने की एवज में 500-5000 रुपये तक लेती थीं।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। राजधानी में अपने शाही खर्च को उठाने के लिए तीन बहनों ने एक रास्ता अख्तियार कर लिया, जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल हैै। दिल्ली में पूरे ऐश-ओ-आराम का जीवन जी रही इन बहनों ने अपने फोन नंबर एडल्ट वेबसाइट व एडल्ट चैटरूम पर डाल दिए। अपने इस धंधे से इन युवतियों ने काफी धन इकट्ठा कर लिया। ये युवतियां कस्टमर से रोमांटिक चैट के करने की एवज में 500-5000 रुपये तक लेती थी। यही नहीं कस्टमर्स को लुभाने के लिए इन बहनों ने अन्य युवतियों के फोटो भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

गरीब परिवार से संबंध

दिल्ली पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के फैजाबाद की रहने वाली बहनें पिछले 8 साल से दिल्ली में रह रही हैं। ये युवतियां बेहद गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। इनके पिता एक सामान्य किसान हैं और खेतीबाड़ी कर घर को खर्च उठाते हैं। लेकिन इन युवतियों को देखकर कोई इनकी माली हालत का अंदाजा नहीं लगा सकता। दिल्ली जैसे बड़े शहर में पूरे ठाटबाट से बसर कर रहीं इन युवतियों के शौक भी किसी राजकुमारी से कम नहीं हैं। यहां तक कि ये कई बार विदेश तक घूम कर आ चुकी हैं। तीनों बहने ग्रेजुएट हैं और 7 साल से इस धंधे में हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, कुछ दिन पहले एक लड़की ने अपना फोटो एक एडल्ट वेबसाइट पर देखा, जिसको देखकर उसके पैरो से जमीन खिसक गई। इसकी सूचना लड़की ने तुरंत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। उस लड़की का फोटो इन बहनों ने ही वेबसाइट पर अपलोड़ किया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी नगर से तीनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी (उत्तर पश्चिम) असलम खान के मुताबिक तीनों युवतियां कस्टमर्स व्हाट्सअप के माध्यम से कस्टमर्स से चैट करती थीं। पेमेंट के लिए कस्टमर्स से पेटीएम या आॅनलाइन पैसा ट्रांसफर कराया जाता था।

अकाउंट में मिले 20 लाख रुपये

जांच के दौरान जब पुलिस ने इन युवतियों के बैंक अकाउंट खंगाले तो उनके खातों में 20 लाख रुपए की रकम पाई गई। पुलिस जांच के अनुसार यह सारा पैसा उन्होंने पिछले साल ही जमा कराया था। पुलिस ने तीनों बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए यिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से 9 महंगे फोन, 19 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड, पासबुक, एक लैपटॉप व चेकबुक के साथ 13 बैंकों के डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।

बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग