24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़िए एक कलयुगी बेटे की कहानी, पैसों की खातिर बाप को लाठी से पीट कर मार डाला

दोस्त की मदद से पहले की हत्या,फिर आत्महत्या साबित करने के लिए रेलवे ट्रैक पे फेका शव

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Rastogi

Feb 12, 2016

रामपुर में बीते सात फरवरी को रेलवे गैंगमैन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। गैंगमैन की हत्या में उसी का बड़ा बेटा हत्यारा निकला है पुलिस के अनुसार शिकोहाबाद निवासी गैंगमैन नेपाल सिंह की हत्या उसी के बड़े बेटे ओमवीर सिंह ने सम्पत्ति के लालच में की थी।

रामपुर में सात फरवरी को रेलवे गेटमैन की रात में डियूटी के दौरान हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया जिससे उसका शव दो हिस्सों में कट गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करना शुरू कर दी थी गेटमैन की हत्या के बाद उसके परिवार मे कोहराम मच गया था जिसके बाद पुलिस लगातार मामले को सुलझाने में जुटी हुई थी।

संपत्ति को लेकर पिता पुत्र में था बैर
बताया जा रहा है कि मृतक नेपाल सिंह का बेटा सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर अपने पिता से बैर रखता था सात फरवरी की रात को ओमवीर अपने दोस्त के साथ रामपुर पहुंचा और शहजादनगर के ककरौआ रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात अपने पिता की पहले तो डण्डे से पिटाई की और फिर गला दबाकर मार दिया।
आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
मामले को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से बेटे ने अपने ही पिता का शव रेलवे ट्रेक पर रख दिया जिससे शव के दो हिस्सों में टुकड़े हो गये। पुलिस को लगातार गुमराह कर रहे बेटे का झूठ सर्विलॉस की मदद से पकड़ में आया और पुलिस के दवाब के आगे आरोपी हत्यारे बेटे ने सच उगल दिया। हत्या में इस्तेमाल डण्डे और खून से सनी पैंट को पुलिस ने बरामद कर लिया है और फरार हत्यारोपी दोस्त की तलाश जारी है।