
आरोपी इंस्पेक्टर
चेन्नई। तमिलनाडु की चेन्नई पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की शर्मनाक हरकत सामने आई है। स्पेशल सब इंस्पेक्टर पर स्कूल की बच्ची के सामने गंदी हरकत करने का आरोप लगा है। युवकों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा और जमकर पिटाई भी की। आरोपी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गय है।
स्कूल के पास लगी थी आरोपी की ड्यूटी
खबरों के मुताबिक, घटना विल्लीक्कम की है। यहां पर के. वसु (57) नामक इंस्पेक्टर मिल्क कॉलोनी में तैनात था। आरोपी सरकारी स्कूल के बाहर रुककर वहां हस्तमैथुन करता था। सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने स्कूल के बाहर दस साल की बच्ची के सामने हस्तमैथुन किया। जिसके बाद लड़की ने इस घटना की शिकायत अपने माता-पिता से की, बच्ची की बात को परिजनों ने गंभीरता से नहीं लगा। उन्हें लगा शायद उनकी बेटी को कुछ गलतफहमी हुई है।
आरोपी की हुई पिटाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार वह रोज की तरह शाम को स्कूल के सामने पहुंचा और बच्चियों को देखकर हस्तमैथुन करने लगा। तभी कुछ युवकों ने पुलिसवाले की इस गंदी हरकत को देख लिया। आरोपी इंस्पेक्टर ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन युवकों ने उसे पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई की। पुलिसवाले की पिटाई के बाद कुछ लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बीच-बचाव कराया। जब युवकों ने पुलिसवालों को वसु की हरकतों के बारे में बताई तो वे हैरान रह गए। छात्रा के परिजनों ने पुलिस में आरोपी की शिकायत की लेकिन पुलिसवालों ने शिकायत के बाद भी उसे थाने से छोड़ दिया। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने आरोपी सब इंस्पेक्टर की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की। बाद में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
Published on:
03 Dec 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
