scriptपठानकोट से संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क में था | suspected arrest from pathankot continue touch with pakistani handlers | Patrika News
क्राइम

पठानकोट से संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क में था

पठानकोट में संदिग्ध गिरफ्तार
दो दिन पहले पठानकोट सिटी और रेलवे स्टेशन उड़ाने की मिली थी धमकी
हाईअलर्ट पर था पठानकोट, संदिग्ध से पूछताछ जारी

नई दिल्लीMay 29, 2019 / 08:46 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पठानकोट में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क में था और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था। फिलहाल संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पठानकोर्ट में हाई अलर्ट जारी किया था। बताया जा रहा था कि यहां आतंकी कोई बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं।

बम से उड़ाने की धमकी
पठानकोट सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन को 27 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद प्रशासन और खुफिया एजेंसियां हरकत में आई और पूरे एरिया में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही थी। हर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही थी। माना जा रहा है कि इसी मुस्तैदी के चलते संदिग्ध को दबोचा गया है। हो सकता है पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे भी हों।
दिल्ली में आज से चलेगी लू, देशभर में जारी रहेगा गर्मी का सितम

कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद जीआरपीएफ भी हरकत में आई थी और पुलिस ने सुरक्षा कर्मचारियों को स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाने और यात्रियों को लावारिस वस्तुओं की जानकारी तुरंत देनो को कहा था।
आपको बता दें कि 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आंतकियों ने हमला किया था। आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में सेना के 7 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से लगातार पठानकोट सिटी और कैंट रेलवे स्टेशन उड़ाने या फिर आतंकी हमलों की धमकियां मिल रही हैं। यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियों समेत पुलिसबल हमेशा चौकन्ना रहता है।

Home / Crime / पठानकोट से संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तानी हैंडलर्स से संपर्क में था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो