आतंकियों को फंडिग करने के मामले में एनआई ने रविवार और सोमवार को देवेंद्र सिंह बहल के घर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एनआईए को उसके बैंक एकाउंट में 35 लाख रुपए जमा होने की जानकारी मिलती थी। एनआईए के अधिकारियों के अनुसार, जिस वकील की वकालत ठीक नहीं चलती है, उसके लिए 35 लाख रुपए की बचत करना संदेह पैदा करता है। एनआईए का कहना है कि एजेंसी बहल से रुपयों के सोर्स के बारे में भी पूछताछ करेगी।