25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Telangana: बीजेपी नेता और कारोबारी की दर्दनाक मौत, कार की डिग्गी में डालकर जिंदा जलाया

Telangana के मेडक जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां स्थानीय बीजेपी नेता वी श्रीनिवास को अज्ञात लोगों ने जिंदा जला दिया

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Aug 11, 2021

Telangana Crime News

नई दिल्ली। तेलंगाना ( Telangana ) के मेडक जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां अज्ञात लोगों ने एक स्‍थानीय बीजेपी नेता ( BJP Leader ) को जिंदा जला दिया है। नेता की पहचान वी श्रीनिवास प्रसाद ( V Srinivas Prasad ) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता को उन्हीं की कार की डिग्गी में डालकर जिंदा जला दिया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने श्रीनिवास को कार की डिग्गी में बद कर दिया और फिर कार को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ेंः दरभंगाः श्यामा मां मंदिर में पूजा करने आई महिला की पुजारी ने बाल पकड़ कर की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

तेलंगाना के मेडक जिले की इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मेडक जिले की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया, 'सुबह के समय कुछ अज्ञात लोगों ने श्रीनिवास को उनकी कार के साथ जला दिया।

जैसे इस मामले की सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर देखा तो श्रीनिवास का शव उनकी डिग्‍गी में पड़ा हुआ था। आरोपियों ने कार के साथ ही श्रीनिवास को भी जला दिया था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Accident In Gujarat: अमरेली की झुग्गी बस्ती में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 8 की मौत, सीएम रुपाणी ने की मुआवजे की घोषणा

बता दें कि वी श्रीनिवास प्रसाद बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्‍यक्ष थे साथ ही एक कारोबारी भी थे। फिलहाल उनके शव को स्‍थानीय सरकारी अस्‍पताल में पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। लेकिन इस जघन्य अपराध के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। जब नेता और कारोबारी के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है तो आम आदमी की सुरक्षा को लेकर चिंता होना लाजिमी है।