
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बडगाम में मंगलवार देर रात से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सुबह तक जारी है । वैसे सुरक्षा बलों की ओर से पूरे इलाके को घेरा हुआ है और दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इससे पहले सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो चुके हैं। इन आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर स्थित बडगाम के अरीबाग मचामा इलाके में कल शुरू हुई मुठभेड़ अभी चल रही है। जानकारी के अनुसार पहले दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी। पुलिस को यहां पर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से घेरा डालकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। गांव के प्रवेश एंट्री एक्जिट प्वाइंट को सील कर दिया गया था, ताकि भाग ना सके।
Published on:
28 Oct 2020 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
