
नई दिल्ली। यह सुनकर आपको अफसोस होगा कि चोरी करने वाले लोग दुख की घड़ी में अपनी फितरत से बाज नहीं आते। इस तरह का एक वाकया देश की राजधानी दिल्ली में 24 अगस्त को उस समय हुआ जब निगम बोध घाट पर जहां पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान सभी शोकाकुल थे वहीं चोरों ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) सांसद बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी हो गए।
पतंजलि के प्रवक्ता का दावा
इस बात का खुलासा पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने की है। तिजारावाला ने इस घटना का पब्लिक डोमेन में लाते हुए बताया है कि रविवार शाम उनका और सुप्रियो सहित 10 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल फोन की चोरी हो गई।
देखें: पीएम मोदी का खास वीडियो
इस बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है। कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है।
हंसराज हंस का फोन भी उड़ा ले गए चोर
बता दें कि ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी सांसद का फोन चोरी हुआ हो। कुछ दिन पहले उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस का फोन एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान चोरी हो गई थी।
देखें: बाबा रामदेव का वीडियो
Updated on:
27 Aug 2019 03:29 pm
Published on:
27 Aug 2019 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
