
TikTok Star And BJP Leader Sonali Phogat PA Hatched A Death Conspiracy Allegation By Her Nephew
बीजेपी और नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक दिन पहले जहां सोनाली फोगाट की बहन ने उनकी मौत पर संदेह जताया था, वहीं 24 घंटे के अंदर सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रचने वाले शख्स को लेकर भी खुलासा हुआ है। दरअसल सोनाली फोगाट के भांजे ने बताया है कि आखिर सोनाली की हत्या की गई है। उन्होंने सोनाली फोगाट के पीए पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। बता दें कि गोवा पुलिस ने बताया था कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
एक तरफ अभी सोनाली फोगाट की बहन के संदेह की सुई अटकी हुई थी कि अचानक उनके भांजे और एडवोकेट विकास ने सोनाली फोगाट की मौत को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया।
विकास ने उनकी मौत का जिम्मेदार उसके निजी सचिव सुधीर सांगवान को ठहराया है। एडवोकेट विकास ने सुधीर सांगवान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची है।
यह भी पढ़ें - सोनाली फोगाट अपने पीछे छोड़ गईं इतने करोड़ की संपत्ति, जानिए कौन होगा वारिस?
इतना ही नहीं विकास का कहना है कि सुधीर सांगवान के कहने पर यहां फार्म हाउस से लैपटॉप और जरूरी सामान उठा लिया गया है, जिसमें सारा डाटा और जमीन और प्रॉपर्टी के कागजात भी सेव कर रखे गए थे।
सोनाली के पीए सुधीर पर हत्या की साजिश रचने के आरोप के साथ ही विकास ने कहा कि, मेरी सोनाली के मौत के बाद कई बार सुधीर से बात हुई, लेकिन वो बार-बार अपना बयान बदल रहा है। सुधीर हर बार सोनाली के मौत मामले अलग-अलग बातें कर रहा है।
इससे पहले सोनाली फोगाट की बहन ने भी उनकी मौत के पीछे साजिश होने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि, सोनाली मौत से पहले अपनी मां को फोन किया था और बताया था कि उनके खाने में कुछ गड़बड़ी है, उन्हें लग रहा था कि कोई साजिश हो रही है।
वहीं इस मामले में गोवा की अंजुना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल 23 अगस्त को सुबह के करीब 9 बजे सोनाली फोगट को गोवा के अंजुना के सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें - मौत से पहले सोनाली फोगाट ने मां को किया था फोन, 'खाने में गड़बड़ है, कोई रच रहा साजिश'
Published on:
24 Aug 2022 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
