
Tillu Tajpuriya Murder Video
Tillu Tajpuriya Murder Video: दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल की गिनती देश के सबसे सुरक्षित और हाईटेक जेलों में होती है। लेकिन बीते 2 मई को उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी। अब टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज है। वीडियो में दिख रहा कि जितेंद्र गोगी गिरोह के सदस्यों द्वारा टिल्लू ताजपुरिया की हत्या किस बेरहमी से की गई। सीसीटीवी फुटेज में विचाराधीन कैदी को बेडशीट की मदद से पहली मंजिल से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। नीचे उतरने के बाद वह पहले वार्ड फ्लोर पर ताला लगाते हैं।
सेल से बाहर घसीटकर लाने के बाद हमला
इस बीच, लाल टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को सेल की ओर भागते हुए और उसका दरवाजा बंद करते हुए देखा जा सकता है, दरवाजा बंद नहीं होता है, फिर दो और आदमी बेडशीट का उपयोग करके नीचे उतरते हैं और जबरदस्ती सेल में घुस जाते हैं, जहां हाथापाई शुरू हो जाती है। इसके बाद वह लोग ताजपुरिया को सेल से बाहर घसीटकर लाते हैं और उसके सिर और शरीर पर बार-बार वार करते हैं।
करीब 50 बार चाकूओं से किया हमला
इस बीच दूसरे कैदी हस्तक्षेप करने की कोशिश करते हैं लेकिन चाकूओं से लैस बदमाश टिल्लू पर लगातार वार करते जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ताजपुरिया पर हमलावरों ने लगभग 50 बार हमला किया, जो कथित तौर पर जितेंद्र गोगी गिरोह के सदस्य हैं। दिल्ली के बाहरी इलाके ताजपुर कलां का रहने वाला सुनील उर्फ ताजपुरिया (33) कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल में बंद था।
गोल्डी बराड़ ने ली टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेवारी
टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेवारी कनाडा में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल था। सोशल मीडिया पोस्ट पर गोल्डी बराड़ ने लिखा कि हवाला देते हुए ताजपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पोस्ट में लिखा- हांजी सत श्री अकाल जी.. राम राम सारे भाइयों को। आज जो टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है तिहाड़ जेल दिल्ली में, वो हमारे भाई योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है।
पोस्ट में आगे लिखा कि गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से हमारे भाइयों का दुश्मन था। आज गोगी मान ग्रुप वाले भाइयों ने सारे भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया बड़े भाई गोगी का बदला लेके.. और भी जो कुत्ते जिंदा रह गए हैं उनका भी नंबर जल्दी आएगा। जिस किसी का भी हाथ है हमारे किसी भाई के नुकसान में उसे कुत्ते की मौत मारेंगे।
इन चार बदमाशों ने टिल्लू पर किया था हमला
पूछताछ के दौरान पता चला कि एक अन्य विचाराधीन कैदी रोहित हमले में घायल हो गया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), अक्षत कौशल ने कहा- जेल स्टाफ ने खुलासा किया कि दीपक उर्फ तीतर (31), योगेश उर्फ गैंदा (30), राजेश उर्फ टुंडा (42) और रियाज खान (39) ने ताजपुरिया पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला किया था। रोहित ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला कर घायल कर दिया।
2021 रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी था टिल्लू
जेल अधिकारियों को शक है कि हमलावरों ने संदेह से बचने के लिए पहली मंजिल पर लगी ग्रिल को पहले से काट कर रख दिया था। हमले से पहले, उन्हें केवल ग्रिल को हटाना था और बेडशीट का इस्तेमाल करते हुए नीचे उतरना था। ताजपुरिया, 2021 रोहिणी कोर्ट शूटआउट का आरोपी है, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था। जेल के एक अधिकारी ने कहा, पूरा हमला दो मिनट के भीतर हुआ और कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत चारों हमलावरों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें - टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद एक्शन, 20 जगहों पर रेड, लाखों रुपए और हथियार जब्त
Published on:
04 May 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
