19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: वसंत एंक्लेव में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपति और नौकरानी की बेरहमी से हत्या

Vasant Enclave में तीन लोगों की हत्या triple murder case की जांच कर रही पुलिस delhi police लूट से जोड़ कर देख रही मामला

3 min read
Google source verification
Vasant Enclave

दिल्ली: वसंत एंक्लेव में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपति और नौकरानी की बेरहमी से हत्या

नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां वसंत एंक्लेव ( Vasant Enclave ) इलाके में 3 लोगों की बेरहमी से हत्या ( Triple Murders in Delhi ) कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए बुजुर्ग दंपति विष्णु माथुर, शशि माथुर और उनकी नौकरानी खुशबू की हत्या कर दी। तीनों की हत्या गला रेतकर की गई। रविवार सुबह लगी घटना की जानकारी के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महरौली में पत्नी समेत 4 की हत्या

वसंत एंकलेव ( Vasant Enclave ) से पहले शनिवार को दिल्ली के महरौली में चार हत्याओं का मामला सामने आया था। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना को भी धारदार हथियार से अंजाम दिया गया था।

दिल्लीः महरौली में पत्नी और 3 बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या, पूछताछ में जुटी पुलिस

हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) ने शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित एक घर में कथित तौर पर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी उपेंद्र शुक्ला ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को चक्की का पत्थर काटने वाली मशीन से मार डाला, जबकि एक बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी।

खून से सनी लाशें मिलीं

इस भयानक हत्याकांड की जानकारी तब मिली, जब उसी घर में रहने वाली आरोपी की मां ने आरोपी के कमरे का दरवाजा खटखटाया। कई प्रयासों के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो महिला ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तुड़वाया, जहां जमीन पर उन्हें खून से सनी लाशें मिलीं। पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी।

दिल्ली: भाजपा मुख्यालय में बम की सूचना निकली फेक, कर्नाटक से आई थी कॉल

द्वारका में डबल मर्डर

दिल्ली के द्वारका इलाके में भी शनिवार को डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया। यहां मोहन गार्डन स्थित एक घर में घुसे अज्ञात अपराधियों ने दंपति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाले

पुलिस के अनुसार 51 वर्षीय हरि बल्लभ और उनकी पत्नी शांति सिंह (47) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। हालांकि पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दंपति को हॉस्पिटल भिजवाया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे।

दिल्ली: कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग, 2 घंटे बाद मेट्रो सेवा बहाल