उन्हेल. उन्हेल थाना क्षेत्र के गांव महू में पानी लेने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बड़ा कि दोनों पक्षों के 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अगले दिन पुलिस, प्रशासन व पीएचई की टीम ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों में समन्वय बनाने की कोशिश की। तय यह हुआ कि गांव के करीब पांच जगहों पर 05 पेयजल टंकी रखकर गांव में पानी की आपूर्ति की जाएगी। मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
दरअसल, विवाद की शुरुआत गुरुवार रात 7 से 8 बजे के बीच हुई। मामला कुछ यों है कि गांव की अजा बस्ती में पानी की समस्या को देखते हुए यहां ट्यूबवेल लगाया गया हैं। बस्ती में लगे ट्यूबवेल में अब तक सिर्फ इसी वर्ग के लोग पानी लेते थे। इस बीच गांव की अन्य बस्तियों में भी पानी की समस्या आने लगी। ऐसे में पंचायत ने इस ट्यूबवेल से पाइप लाइन डालकर गांव की अन्य बस्तियों में भी पेयजल आपूर्ति का निर्णय लिया। इसी को लेकर गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुंसे भी चले। विवाद के बाद रात में ही दोनों पक्षों ने उन्हेल थाने पहुंचकर केस भी दर्ज कराया।
हर बस्ती में रखी जाएगी पेयजल टंकी
विवाद की खबर पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा सहित पीएचई विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच समन्वय बैठाकर बातचीत करने की कोशिश की। बातचीत के बाद यह तय हुआ कि गांव के 5 स्थानों पर 05 पेयजल टंकियां रखी जाएगी। यह टंकियां खेत तालाब के पास, अजा बस्ती, सामान्य वर्ग, ओबीसी बस्ती सहित गांव के मुख्य चौराहों पर रखी जाएगी। इन टंकियों में पानी पाइप लाइन के माध्यम से स्टोरेज किया जाएगा।
इन पर दर्ज हुआ केस
अजा वर्ग के नागेश्वर पिता इंदरलाल निवासी महू की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरपंच गोकुलसिंह, वीरेंद्रसिंह, जीवनसिंह, भेरूसिंह, भगवानसिंह, बबलू खारोल, राजेंद्रसिंह, लाखन गिरी, भोलासिंह पर केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के सरपंच गोकुलसिंह राठौर की शिकायत पर नागेश्वर पिता इंदरलाल, जीवनलाल, शंकरलाल, किशोर, ज्ञानलाल, रमेश, दिनेश, राधेश्याम, जीवन, रणछोड़, जीवन नंदाजी पर केस दर्ज किया है।
नायब तहसीलदार, पीएचई की टीम ने ग्रामीणों से चर्चा कर समन्वय बनाने का प्रयास किया है। अलग-अलग स्थानों पर पेयजल टंकी रखना तय हुआ है। जिससे आगे विवाद नहीं होगा। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर कर ली है।
अशोक कुमार शर्मा, थाना प्रभारी उन्हेल