
बालोतरा पुलिस ने एक युवक की हत्या करने का मामले का खुलासा किया है। इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार करने के साथ विधि से संघर्षरत 1 किशोर, 2 किशोरियों को संरक्षण में लिया।
थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि 29 जुलाई रात छतरियों का मोर्चा -गांधीपुरा सड़क किनारे रहने वाले एक युवक के साथ कुछ जनों ने मारपीट की। इससे युवक दीवान पुत्र विजयसिंह बंजारा निवासी बोरखेड़ा गिरद, बणजारा चक पुलिस थाना धनादा जिला गुना, मध्यप्रदेश की मौत हो गई। इसके बाद मारपीट करने वाले पुरुष, महिलाएं यहां से भाग गए । मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
घटना की गंभीरता को देखते आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटना में शरीक मुख्य आरोपी गुलाब पुत्र ननु बंजारा निवासी भैंसावला पुलिस थाना रावगढ जिला गुना (मध्यप्रदेश) व पिंकी पुत्री हरजी उर्फ हरिसिंह बंजारा निवासी कालापीपल पुलिस थाना चाचौड़ा जिला गुना (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया। वहीं विधि से संघर्षरत एक किशोर ,दो किशोरियों को संरक्षण में लिया। मामले को लेकर अनुसंधान जारी है।
Published on:
01 Aug 2024 10:22 pm

बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
