21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध हथियारों की सप्लाई करते दिल्ली में धौलपुर के दो युवक पकड़े

धौलपुर. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपित धौलपुर और एक उत्तरप्रदेश का निवासी है। प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि पकड़े युवक मध्यप्रदेश से दिल्ली में अवैध हथियार सप्लाई कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Naresh Kumar Lawaniyan

Jul 20, 2023

Two youths of Dholpur caught in Delhi while supplying illegal weapons

अवैध हथियारों की सप्लाई करते दिल्ली में धौलपुर के दो युवक पकड़े

धौलपुर. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपित धौलपुर और एक उत्तरप्रदेश का निवासी है। प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि पकड़े युवक मध्यप्रदेश से दिल्ली में अवैध हथियार सप्लाई कर रहे थे। फिलहाल स्थानीय पुलिस पूछताछ कर हथियार मुहैया कराने वालों का सुराग लगाने में जुटी है। सामने आया कि ये मध्यप्रदेश समेत कई स्थानों से हथियार लाते हैं। फिर सौदेबाजी कर इन्हें दिल्ली, पंजाब, यूपी हरियाणा में खपाते थे। पकड़े युवक शातिर बताए जा रहे हैं।

पुलिस को लोकेशन का पता नहीं चले इसका यह विशेष ख्याल रखते थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित करीब दो साल में अपने परिचितों के साथ सैकड़ों हथियार खपा चुके हैं। इसमें ऑटोमेटिक हथियार भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन्हें १४ जुलाई को पकड़ा था। पुलिस ने बताया कि पकड़े आरोपित धौलपुर जिले के प्रशांत मीना और कमल मीना हैं। जबकि तीसरा शख्स गगन सारस्वत है जो यूपी के मथुरा जिले का होना बताया जा रहा है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह मध्यप्रदेश से सस्ते दाम में हथियार खरीद कर दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में नेटवर्क के जरिए सप्लाई करते थे। गौरतलब रहे कि मध्यप्रदेश के मुरैना, खरगोन, बडवानी व सेंधवा समेत अन्य स्थानों पर अवैध हथियार बनाए जाते हैं। इसके अलाव यूपी के मथुरा, अलीगढ़ व हाथरस की ओर से भी गिरोह के लोग अवैध हथियार लाकर सप्लाई करते हैं।