नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर सोमवार को कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई, लेकिन खालिद को चोट नहीं आई। यह हमला दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ, जब खालिद एक चाय की दुकान पर थे।
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने खालिद के हवाले से कहा कि उन्होंने (खालिद ने) कहा कि किसी ने उन पर हमला किया गया और धक्का दिया। वर्मा ने कहा कि इसके बाद हमलावर ने खालिद पर फायर करने की कोशिश की। लेकिन, व्यक्ति तत्काल पर फायर नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि खालिद ने बताया कि लोगों ने हमलावर का पीछा किया जिस पर उसने हवा में फायरिंग की। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद की गई है।
उमर खालिद पर हमले के वक्त जो चश्मदीद मौके पर मौजूद थे उसने सुनिए पूरे हमले का आंखों देखा हाल