8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Umesh Pal Murder Case: इन 5 मोस्ट वांटेड महिलाओं के पीछे पड़ी यूपी पुलिस

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में 5 महिलायें हैं। जिसमें अतीक की बहन आयशा नूरी के साथ उसकी दोनों बेटियों उंजेला और मंतशा को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। मां और बेटियां अभ फरार है।  

less than 1 minute read
Google source verification
up_police.jpg

Crime News: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी के साथ उसकी दोनों बेटियों उंजेला और मंतशा को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। मां और बेटियां अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं।

उमेशपाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा के साथ दोनों बेटियां उंजेला और मंतशा भी फरार हैं। पुलिस इन पर इनाम रखने की तैयारी कर रही है। अशरफ की पत्नी जैनब भी अंडरग्राउंड है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, अतीक की बहन आयशा नूरी की दोनों बेटियां अंजला और मंतशा को भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश की जानकारी थी।
यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने हरियाणा नंबर की 'स्विफ्ट डिजायर' कार से आए थे बदमाश

लिहाजा अब आयशा के साथ साथ दोनों बेटियां भी केस में आरोपी बनाई गई हैं। इतना ही नहीं, मेरठ में आयशा के घर पर गुड्डू मुस्लिम का जो सीसीटीवी सामने आया था, उसमें दोनों बेटियां गुड्डू की आवभगत करती हुई दिखाई दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, उमेशपाल हत्याकांड के वक्त आयशा अपनी एक बेटी के साथ प्रयागराज में लग्जरी कार से गई थी और प्लान था की गाड़ी से असद और शाइस्ता को बैठकर मेरठ लाना और वहीं छुपाना, लेकिन पुलिस तब तक एक्टिव हो गई थी और प्लान फेल हो गया।