
Crime News: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी के साथ उसकी दोनों बेटियों उंजेला और मंतशा को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। मां और बेटियां अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं।
उमेशपाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा के साथ दोनों बेटियां उंजेला और मंतशा भी फरार हैं। पुलिस इन पर इनाम रखने की तैयारी कर रही है। अशरफ की पत्नी जैनब भी अंडरग्राउंड है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, अतीक की बहन आयशा नूरी की दोनों बेटियां अंजला और मंतशा को भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश की जानकारी थी।
यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने हरियाणा नंबर की 'स्विफ्ट डिजायर' कार से आए थे बदमाश
लिहाजा अब आयशा के साथ साथ दोनों बेटियां भी केस में आरोपी बनाई गई हैं। इतना ही नहीं, मेरठ में आयशा के घर पर गुड्डू मुस्लिम का जो सीसीटीवी सामने आया था, उसमें दोनों बेटियां गुड्डू की आवभगत करती हुई दिखाई दे रही है।
जानकारी के मुताबिक, उमेशपाल हत्याकांड के वक्त आयशा अपनी एक बेटी के साथ प्रयागराज में लग्जरी कार से गई थी और प्लान था की गाड़ी से असद और शाइस्ता को बैठकर मेरठ लाना और वहीं छुपाना, लेकिन पुलिस तब तक एक्टिव हो गई थी और प्लान फेल हो गया।
Published on:
29 Jun 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
