25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरी, पांच बच्चों की मौके पर मौत

दिल्ली में एक कोचिंग की छत गिरने से 5 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 3 बच्चे अब भी लापता हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
construction building collapsed

दिल्ली के भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरी, पांच बच्चों की मौके पर मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में एक कोचिंग की छत गिरने से 5 बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 3 बच्चे अब भी लापता हैं। सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गोकलपुर भजनपुरा इलाके की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था, जिसकी छत भरभराकर गिर गई।

इस हादसे में कोचिंग संचालक भी घायल हो गया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

पुलिस के मुताबिक जहां कोचिंग चल रही थी उसके बगल में एक मकान निर्माणाधीन था। मकान का मलबा हटाया जा रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन मकान की छत कोचिंग सेंटर पर गिर गई जिसमें करीब 20 लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही अफरा तफरी का माहौल मच गया। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।