नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में दो दिन पहले हुई बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की हत्या के बाद आज एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। यहां के पुरुलिया जिले के बलरामपुर में बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल कुमार का शव बिजली के खंभे से लटका हुआ मिला। पश्चिम बंगाल में हो रही बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोपी पार्टी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। इस मामले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वह बहुत शर्मिंदा हैं!