
Viral Video: शराब को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो को जमकर देख रहे लोग
बुलंदशहर। जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सरकारी देशी शराब की दुकान के बाहर बैठे कुछ लोग सुबह से ही ओवर रेटिंग में शराब बेचना शुरू कर देते हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान का है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि सुबह 7 बजे से कुछ लोग सरकारी देशी शराब की दुकान के आगे बैठे हैं और शराब बेच रहे हैं। जो कि नियमों के सख्त खिलाफ है, क्योंकि सरकारी नियमों के अनुसार सरकारी शराब की दुकानों के खुलने का समय दोपहर 12 बजे और बंद होने का समय रात 10 बजे है।
इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वीडियो बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद की किसी सरकारी देशी शराब की दुकान का है। वहीं जब इसकी सच्चाई जानने के लिए पत्रिका टीम वीडियो में बताई जा रही दुकान पर पहुंची तो सेल्समैन कैमरे से बचकर भागने लगे।
गलत ढंग से शराब बेचने के प्रकरण में आबकारी अधिकारी आर.के शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और दोनों तहसील के इंस्पेक्टर को जानकारी देकर कार्रवाई के आदेश कर दिए गए हैं। अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
23 Nov 2018 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
