उज्जैन. शहर में शनिवार रात 11 बजे बडनग़र रोड पर मुल्लापुरा के पास बड़ा हादसा हो गया। उज्जैन से अहमदाबाद जा रही वॉल्वो बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज गति में टर्न लेते समय हादसा हुआ। बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिसमें 28 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इंजन में दबने से ड्राइवर के दोनों पैर खराब हो गए। बस चकनाचूर हो गई। हादसे की सूचना लगते ही भैरवगढ़ महाकाल और जीवाजीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉयल 100 और एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। एएसपी अभिषेक आनंद के अनुसार 28 यात्री घायल हुए हैं। यह सभी गुजरात की ओर यात्रा कर रहे थे, इनमें से अधिकतर दाहोद और अहमदाबाद के हैं 2 यात्री उज्जैन के भी हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम सहित अन्य अधिकारी भी देर रात अस्पताल पहुंचे।
नशे में था ड्राइवर
यात्री बालाराम ने बताया वह व्यापारी काम से उज्जैन आए थे यहां से अहमदाबाद जा रहे थे रात 9:00 बजे बस को देवास गेट से छूटना था परंतु बस डेढ़ घंटे लेट हो गई और 10:30 बजे देवास गेट से चली। इसी बीच एक यात्री के सामान को चढ़ाने के लेकर ड्राइवर का उससे विवाद हो गया। ड्राइवर शराब के नशे में था। कुछ दूर चले ही थे कि बस पलट गई। धमाके की आवाज के साथ बस पलटी तो सो रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यल
घायलों में आगर, देवास, इंदौर के भी यात्री- हादसे में मुकेश पिता कैलाश राठौर निवासी सोयत कला जिला आगर, विजय पिता इंदर लाल आगर, अंजली पति नटवर राजेंद्र नगर इंदौर, संतोष पिता खुशीलाल कन्नौद देवास और रामचंद्र पिता मांगीलाल गुराडिया उज्जैन भी घायल हुए हैं।