
दिल्ली से 2 लाख इनामी जैश आतंकी फैयाज अहमद गिरफ्तार, बड़ा खुलासा संभव!
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी का नाम फैयाज अहमद लोन बताया जा रहा है। स्पेशल सेल की सूचना पर जैश के सदस्य फैयाज अहमद लोन को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जैश आतंकी फैयाज के सिर पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा था। इसके साथ ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे। पुलिस जानकारी के अनुसार वह 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस के हाथ यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
जैश-ए-मोहम्मद एक खूंखार आतंकी संगठन
आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद एक खूंखार आतंकी संगठन है। जैश ने ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश सरगना मसूद अजहर ने ली थी। इस आतंकी हमले में जैश के आतंकी आदिल डार ने विस्फोटक से भरी एक कार को जवानों के काफिले से टकरा दिया था। तेज धमाके के साथ हुए इस विस्फोट से पूरी घाटी दहल उठी थी।
चीन ने किया बचाव
हालांकि पी-7 देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को इंटरनैशनल आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव लेकर आए थे, जो भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही थी। लेकिन चीन ने ऐन मौके पर वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर मसूद अजहर का एक फिर बचाव किया।
Updated on:
01 Apr 2019 01:37 pm
Published on:
01 Apr 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
