11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद: हैवान पिता ने तीन साल के मासूम बेटे को ऑटो रिक्शा पर फेंक कर मारा, वीडियो वायरल

आरोपी पिता अपने बच्चे को ऑटो पर पटकने के बाद मौके से फरार हो गया।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

Jul 10, 2018

crime

हैदराबाद: हैवान पिता तीन साल के मासूम बेटे को ऑटो रिक्शा पर फेंक कर मारा, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पिता ने पार की हैवानियत की सारी हदें..

हैदराबाद में एक तीन साल के मासूम बेटे के साथ उसके पिता की हैवानियत वाली वीडियो सामने आई है। यहां पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक हैवान पिता ने अपना गुस्सा अपने तीन साल के बच्चे पर उतारा और उसे एक ऑटो रिक्शा पर पटक दिया। जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो हैवान पिता मासूम को मारने के लिए दूसरा हथियार ढूढ़ने लगा।

यह भी पढ़ें- चोरी के शक में बच्चे को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर पीटा, देखें वीडियो

वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक पिता अपने ही मासूम बेटे के लिए यमराज बन गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हैवान पिता उसे मारने के लिए इधर-उधर भाग रहा है।

यह भी पढ़ें- महिला लेखपाल का बनाया डर्टी वीडियो, सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

अस्पताल में भर्ती है बच्चा

मामले के बाद से घटनास्थल पर कई लोग एकत्रित हो गए और बच्चे को छीनकर बेरहम पिता से अलग किया और बच्चे को बचा लिया गया। फिलहाल बच्चे को अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

आरोपी पिता पर केस दर्ज

पुलिस ने मामले में धारा 324 और आईपीसी के सेक्शन 75 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंधों के आरोप में महिला और युवक की पेड़ से बांधकर जानवरों की तरह पिटाई, देखें वीडियो

आरोपी फरार, अरेस्ट की मांग तेज

बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। वहीं घटना के बाद से इलाकेके लोग भड़के हुए हैं और पुलिस से आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।