25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगालः हावड़ा में भारी बवाल, पशु तस्कर को लैंपपोस्ट में बांधकर पीटा, वाहन में लगाई आग

West Bengal: पशु तस्करी को लकेर पश्चिम बंगाल में फिर भारी बवाल मचा है। ताजा मामला हावड़ा का है। जहां लोगों ने एक पशु तस्कर को रंगेहाथों पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही वाहन में भी आग लगा दी।

2 min read
Google source verification
howrah_babal.jpg

West Bengal: Mob thrashes suspected cattle smuggler & sets fire to his vehicle

West Bengal: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले ने पशु तस्करी में शामिल एक सदस्य को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने मवेशी तस्कर को लैंपपोस्ट से बांधकर पीटा। साथ ही तस्करी के काम में लगे वाहन को जला दिया। इस घटना से हावड़ा में भारी बवाल मचा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार तड़के हावड़ा के डोमजुर थाना क्षेत्र के पाकुरिया इलाके में हुई। घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे है। बताया जाता है कि आक्रोशित भीड़ ने कथित तौर पर मवेशी तस्कर को पकड़ लिया और लैम्पपोस्ट से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। यहां तक कि आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने के बाद डोमजूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।


स्थानीय लोगों का कहना था कि पश्चिम बंगाल में गाय तस्करी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के बाद भी गाय तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। रविवार को हावड़ा में पशु तस्करों पर को लोगों ने पकड़ लिया। लोगों का कहना था कि पशु तस्कर गाय चोरी कर उसे बांग्लादेश भेजने की कोशिश में जुटे थे। तस्कर को पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। फिर वाहन को जला दिया। बाद में दमकल को इसकी सूचना दी गयी। उसके बाद दमकल की इंजनों की मदद से आग बुझाई गई।


दूसरी ओर इस घटना में शामिल छह लोगों को डोमजूर थाना ने गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पाकुरिया इलाके में एक छोटी गाड़ी लेकर चार लोग घुसे। वे लोग एक बैल को रस्सी से बांधकर मटाडोर तक उठाने गया। इसी बीच मामले की जानकारी मिलते ग्रामीण जुट गए। जिसके बाद गाय चोरी के आरोप में एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। बाकी तीन फरार हो गए।


फिर आक्रोशित लोगों ने पकड़ाए पशु तस्कर को लैम्पपोस्ट से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। भीड़ ने मैटाडोर को भी आग के हवाले कर दिया। डोमजूर थाने की पुलिस और दमकल की एक गाड़ी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। जिसके बाद वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया। भीड़ द्वारा पीटे गए युवक को छुड़ाकर पुलिस ने उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें - बंगाल और ओडिशा में 'सितरंग' चक्रवाती तूफान का अलर्ट, कई राज्यों में बारिश की आशंका