24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल: जन्माष्टमी उत्सव के दौरान गिरी मंदिर की दीवार, चार श्रद्धालुओं की मौत

West Bengal Wall Collapsed: हादसे में 27 श्रद्धालु घायल सीएम ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए काफी संख्या में मंदिर पहुंचे थे श्रद्धालु

less than 1 minute read
Google source verification
big breaking

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के 24 परगना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान मंदिर की दीवार गिरने से चार श्रद्धुलाओं की मौत हो गई है। जबकि, इस दर्दनाक हादसे में 27 भक्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर 24 परगना के कचुआ में शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। तभी अचानक भगदड़ मच गई और मंदिर की एक दीवार गिर गई।

दीवार गिरने से कई श्रद्धालु मलबा में दब गए। इनमें चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर अभी राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इधर, इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के लिए पांच-पांच लाख रुपए सहायत राशि की घोषणा की है। जबकि, गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपए की घोषणा की गई है।

इसके अलावा सामान्य रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की घोषणा की गई है। इस भीषण हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल, ज्यादा जानकारी का इतंजार है। इस हादसे से संबंधित जो भी जानकारी आएगी, हम यहां अपडेट करते रहेंगे।