27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑर्डर नहीं लिया तो व्हाट्सएप ग्रुप पर डाले महिला के नंबर, रातभर आए सेक्स कॉल

डिलिवरी बॉय से मंगाया गया सामान नहीं लेना यहां की एक महिला को भारी पड़ा। उसे रातभर सेक्स कॉल्स आते रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jul 12, 2016

whatsapp

whatsapp

बेंगलुरू। डिलिवरी बॉय से मंगाया गया सामान नहीं लेना यहां की एक महिला को भारी पड़ा। उसे रातभर सेक्स कॉल्स आते रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि डिलिवरी बॉय के साथ महिला की खाने का सामान नहीं लेने पर कहासुनी हो गई थी। इसी से गुस्साए युवक ने महिला के नंबर व्हाट्सएप ग्रुप में काल गर्ल बताकर शेयर कर दिए।

इसके बाद महिला के नंबर पर अनजान लोगों के कॉल आने लगे। सभी उसे काल गर्ल समझकर सौदेबाजी कर रहे थे। यहां के जेपी नगर में रहने वाली महिला ने तंग आकर पुलिस को शिकायत की। बताया जाता है कि 8 जुलाई को महिला ने एक ऑनलाइन ऑर्डर बुकिंग वेबसाइट पर खाना ऑर्डर किया था। रात करीब 10 बजे डिलिवरी बॉय ऑर्डर लेकर आया। लेकिन खाना पसंद नहीं आया तो महिला ने ऑर्डर का पेमेंट नहीं किया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई। डिलिवरी बॉय श्रेयस के लिए ऑर्डर किया खाना वापस ले जाना मुमकिन नहीं था। वह पार्सल को वहीं छोड़कर चला गया और गुस्से में महिला के नंबर व्हाट्सएप ग्रुप पर कॉल गर्ल बताकर शेयर कर दिए। इसके बाद 14 अलग-अलग नंबरों से महिला को सेक्स को लेकर कॉल्स आए।

पुलिस ने डिलिवरी बॉय श्रेयस को पकड़ लिया है। उसने अपना अपराध भी कबूल लिया है। महिला को कॉल करने वाले लोगों को भी पुलिस जल्द ही पकड़ेगी।

ये भी पढ़ें

image