14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली : ओयो कमरे में मृत मिली महिला, जांच में जुटी पुलसि

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद ओयो कमरे में मृत मिली महिला की लाश

less than 1 minute read
Google source verification
old.jpg

नई दिल्ली। सरकार भले सुरक्षा और कानून व्यवस्था दुरुस्त होने के लाख दावे करती हो लेकिन हालात इसके उलट हैं। ताजा मामला राजधानी दिल्ली का है। दिल्ली के अलीपुर इलाके स्थित एक ओयो होटल के कमरे में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है।

दरअसल मंगलवार सुबह 10.30 पीसीआर फोन के जरिए ओयो होटल के एक कमरे में एक महिला के बेसुध होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस को 33 वर्षीय महिला आशा (बदला हुआ नाम) बेसुध अवस्था में मिली, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महाराष्ट्रः अस्पताल से छुट्टी के बाद संजय राउत ने दिया चौंकाने वाला बयान...अब शिवसेना

मृतक महिला दिल्ली के खेरा कलां की बताई जा रही है।

ओयो होटल के कमरे की बुकिंग महिला व उसके साथ कमरे में ठहरे आरोपी विक्की मान के नाम पर थी। आरोपी अलीपुर का निवासी है।

रिकॉर्ड के मुताबिक, दोनों एक दिन पहले आरोपी का जन्मदिन मनाने के लिए होटल में आए थे।

दोनों कमरे में शराब पी रहे थे, इसी दौरान उनके बीच झगड़ा होने लगा।

झगड़े के बीच आरोपी ने पीड़िता के गले पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गई और आरोपी वहां से फरार हो गया।

वहीं अलीपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।