16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म डॉली की डोली जैसे शातिर महिला देती है झांसा, फिर लूट लेती है सारा सामान

फिल्म डॉली की डोली की तर्ज पर ये शातिर महिला देती है शादी का झांसा। काम होते ही साफ कर देती है घर का सारा सामान। कई राज्यों में वारदात को दे चुकी अंजाम

2 min read
Google source verification
crime

फिल्म डॉली की डोली जैसे शातिर महिला देती है झांसा, फिर लूट लेती है सारा सामान

नई दिल्ली। अगर आपका सामना किसी ऐसी महिला से हो जाता है जो बिना जान पहचान के आपसे मदद की गुहार लगाती है या फिर अचानक घर आकर आपसे कुछ मांगने या शादी करने जैसी बातें करती है तो थोड़ा सतर्क हो जाएं, क्योंकि महिला शातिर चोर या ढग हो सकती है। जी हां ऐसी ही एक सपना नाम की शातिर और ढग महिला की तलाश इन दिनों कई प्रदेश की पुलिस को है। मामला काफी कुछ डॉली की डोली फिल्म से मिलता जुलता है।

असम के मंत्री राजेन गोहेन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, मंत्री बोले ब्लैकमेल कर रही महिला

ये शातिर महिला अनजान लोगों से संपर्क बढ़ाती है, फिर उन्हें शादी का झांसा भी देती है। कई बार तो ये शादी भी कर लेती है और फिर घर का सारा सामान लेकर फुर्र हो जाती है। दो महिने पहले इसे छत्तीसगढ़ के एक शहर में वारदात को अंजाम देने के बाद दोबाचा भी गया था, लेकिन ये शातिर ढग वहां से भी फरार हो गई।

इस महिला ने कई घर बर्बाद किए हैं। आप भी इससे बचकर रहिएगा कहीं इसका अगला शिकार आप न हों। बताया जा रहा है कि ये शातिर महिला कोई मामूली औरत नहीं है बल्कि धर्मगुरु राधे मां की भक्त रह चुकी है। इतना ही नहीं इसका लाइफस्टाइल भी वैसा ही है। जुर्म की दुनिया में सपना ने बहुत कम उम्र में कदम रख दिया था। इसने तीन लोगों से शादी की जिसमें एक इसका जीजा भी था।

मानसून से तबाहीः 7 राज्यों में अब तक 718 मौत, अगले 72 घंटे नहीं रुकेगी भारी बारिश की रफ्तार

शातिर महिला सपना ने अपनी ही बहन के पति को फंसाकर उससे शादी कर ली थी। इसके अलावा उसने दो शादी और की। सपना ने अपने एक पति पर एक साल पहले उसने रेप का आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा दिया। इतना ही नहीं यह एक ट्रांसपोर्टर के घर फायरिंग भी करवा चुकी है। कई कुख्यात गुंडों से उसके संबंध हैं। फिलहाल इस शातिर महिला को पकड़ने के लिए दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में छिपे होने की आंशका है। पुलिस की क्राइम ब्रांच इसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि इस महिला का नेटवर्क भी काफी मजबूत है। ये रात को लोगों के घर में शरण मांगकर उन्हें लूट लेती है।