21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साथी की फटी पैंट देखी तो पीछे से भर दी हवा, युवक की मौत

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Mar 17, 2018

crime

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक युवक को अपने साथी के साथ मजाक करना काफी महंगा पड़ गया। युवक पर आरोप है कि उसने अपनेे 40 वर्षीय साथी के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेशर घुसाकर तेज दवाब में हवा भर दी। जिससे युवक की आंते फट गई। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन 30 घंटों तक जिंदगी की संघर्ष करने के बाद पीड़ित युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कंप्रेशर के जरिए हवा भरने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

फटी पैंट देखकर किया था मजाक

मामला नांगलोई इलाके का है। मृतक युवक रवींद्र और आरोपी अंजन लकड़ी के गोदाम में काम करते थे। पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह अंजन और रवींद्र आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। इसी बीच अंजन की नजर रवींद्र की फटी पैंट पर पड़ी। उसने मजाक-मजाक में रवींद्र के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी का बुरादा साफ करने वाली कंप्रेशर मशीन से हवा भर दी। कंप्रेशर के जरिए तेज दवाब में पेट में हवा जाने से रवींद्र की आंते फट गई। जिससे वह बेशुध होकर गिर पड़ा। रवींद्र की हालत बिगड़ता देख गोदाम के मालिक और अन्य मजदूर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन कुछ घंटो बाद ही उसकी मौत हो गई।

एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों युवक

पुलिस ने बताया कि रवींद्र बिहार के आरा जिले का रहने वाला था। वह दिल्ली में पत्नी, बेटे, दो भाई और एक बहन के साथ रहता था। रविंद्र नांगलोई के राजधानी पार्क स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। खास बात यह है कि उसी ने आरोपी अंजन मिश्रा को यहां पर नौकरी लगवाया था। पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। नांगलोई पुलिस थाना की माने तो इस केस में सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है।