24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

wrestlers protest: साक्षी मलिक के दावे से नाबालिग पहलवान के पिता का इनकार,कहा – कोई धमकी नहीं मिली

Wrestlers Protest: महिला पहलवान साक्षी मलिक के दावे पर परिवार का बयान आया सामने, कहा - किसी ने नहीं दी धमकी।

less than 1 minute read
Google source verification
Wrestlers Protest

Wrestlers Protest

Wrestlers Protest: डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन अब बयानबाजी में तब्दील हो गया है। मेडल विनर रेसलर साक्षी मलिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया था कि नाबालिग पहलवान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने अपना स्टेटमेंट रिकार्ड करा चुकी है और परिवार को धमकी मिलने के बाद उन्होंने अपना बयान बदल दिया है। वहीं परिवार ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें किसी प्रकार की धमकी नहीं मिली है।

परिवार ने धमकी की बात से किया इनकार
बता दें कि नाबालिग पहलवान के परिजनों ने कहा कि उनके परिवार को किसी धमकी नहीं दी है। हमें जो करना था हमने किया। साक्षी मलिक द्वारा दावा किया गया झूठा है। उन्हें अपने बयान को स्पष्ट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Crime News: अतीक के गुर्गों ने पैसा लेकर नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, बंधक बनाकर की मारपीट, मामला दर्ज

बबीता फोगाट ने साक्षी का दिया जवाब
वहीं बबीता फोगाट ने साभी मलिक के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया कि साक्षी जो पत्र दिखा रही है, उस पर मेरे हस्ताक्षर नहीं है। बबीता ने साक्षी को कांग्रेस की कठपुतली भी करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि आपको अपनी वास्तविक मंशा बता देनी चाहिए। अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है।

यह भी पढ़ें: Adipurush: नहीं थम रहा आदिपुरुष का विरोध, मनोज मुंतशिर की बढ़ाई गई सिक्योरिटी