इससे पहले शिक्षकों द्वारा की गई पिटाई के बाद छात्रों की मौत के मामले भी सामने आए हैं। 19 जुलाई को नोएडा के फेज-3 कोतवाली की चोटपुर कॉलोनी के एक पब्लिक स्कूल में शिक्षिका की पिटाई के बाद छात्र की मौत का मामला सामने आया था। यह 5 वर्षीय छात्र यूकेजी में पढ़ता था। शिक्षिका की पिटाई से बच्चे के सिर में सूजन आ गई थी, जिसकी वजह से उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।