
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता गौहर हुसैन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी है। गौहर अहमद का शव गुरुवार को उनके घर के पास ही बरामद हुआ है। शोपियां एसएसपी श्रीराम ने कहा कि गौहर के हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर एंगल मामले की जांच कर रही है। गौहर हुसैन भट्ट बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी थे।
शव पर चोट के निशान
घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और हमलावर की तलाश में जुट गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरबांदी भी की लेकिन हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौहर के शरीर पर चोट के निशान देखे गए हैं। जिससे ऐसा लगता है कि उन्हें यातनाएं देकर मारा गया है।
घर के बाहर हुई थी सरपंच की हत्या
गौरतलब है कि इससे पहले 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने पूर्व सरपंच को उनके घर के बाहर ही घेर लिया और बेरहमी से कत्ल कर दी थी । जिससे गुस्साए गांव वालों ने आतंकियों पर हल्ला बोल दिया और उन्होंने बी श्रेणी के पांच लाख के इनामी आतंकी शौकत अहमद फलाही को पीट-पीट कर मारा डाला। जबकि उसके दो साथी जान बचाकर भागने में सफल रहे। सूत्रों के मुताबिक अब आतंकियों के इशारे पर कुछ गांववालों ने मृतक सरपंच के घर को आग लगा दी।
सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया
वहीं दूसरी ओर पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक आंतकी मारा गया है, जबकि दो आतंकी अभी फंसे हुए हैं। जवानों ने पूरे इलाके को घेरकर रखा है। दोनों ओर फायरिंग जारी है। मुताबिक सुरक्षबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
जारी है सर्च ऑपरेशन
बता दें कि कुछ देर पहले सुरक्षबलों को संबपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया। खुद को फंसता देख आतंकियों ने जवानों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी। इस मुठभेड़ में एक जवान के भी जख्मी होने की खबर है।
Published on:
02 Nov 2017 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
