18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 दिन में टायफाइड के 40 मरीज

वायरल के साथ टायफाइड की गिरफ्त में हर घर 40 patients of typhoid in 35 days,news in hindi, mp news, dabra news

less than 1 minute read
Google source verification
35 दिन में टायफाइड के 40 मरीज

35 दिन में टायफाइड के 40 मरीज


डबरा.इनदिनों मौसम में आ रहे उतार चढ़ाव के चलते वायरल की गिरफ्त में हरेक शख्स आ रहा है। सरकारी आंकड़ों में मलेरिया के केस अभी तक निल है। जबकि टायफाइड ने जोर पकड़ा हुआ है, इस बीमारी के पीडि़त हर रोज निकल रहे हैं।

डेंगू के भी आ चुके पांच केस
सिविल अस्पताल के मुताबिक ३५ दिन में टायफाइड के ४० केस सामने आ चुके है। जिससे यह बात पुख्ता हो रही है कि टायफाइड संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इधर, जनवरी माह से लेकर अभी तक डेंगू के पांच पॉजीटिव केस आ चुके है।

एंटी लार्वा सर्वे में सुस्ती
सितंबर माह पीक समय होता है। इसके बाद भी एंटी लार्वा सर्वे को लेकर सुस्ती बनी है। कीटनाशक दवा के छिड$काव को लेकर न तो नगरीय निकाय ना ही अस्पताल प्रबंधन गंभीर है। दोनों विभाग इस मामले में लापरवाही बरत रहे है।

मलेरिया की जांच, पॉजिटिव नहीं मिले
वायरल फीवर के चलते अस्पताल प्रबंधन ने मलेरिया की जांच संख्या बढ़ा दी है। दो माह में करीब १५००० मलेरिया की जांच हुई है। लेकिन अभी तक अस्पताल में हुई जांच में एक भी मलेरिया पॉजीटिव नहीं आया है। जबकि ३५ दिन में टायफाइड की जांच में ४० लोग टायफाइड से पीडि़त पाए गए है। यह आंकड़ा चौकाने वाला है। यहां बता दे कि पिछले साल मलेरिया के ९ केस थे।