
35 दिन में टायफाइड के 40 मरीज
डबरा.इनदिनों मौसम में आ रहे उतार चढ़ाव के चलते वायरल की गिरफ्त में हरेक शख्स आ रहा है। सरकारी आंकड़ों में मलेरिया के केस अभी तक निल है। जबकि टायफाइड ने जोर पकड़ा हुआ है, इस बीमारी के पीडि़त हर रोज निकल रहे हैं।
डेंगू के भी आ चुके पांच केस
सिविल अस्पताल के मुताबिक ३५ दिन में टायफाइड के ४० केस सामने आ चुके है। जिससे यह बात पुख्ता हो रही है कि टायफाइड संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इधर, जनवरी माह से लेकर अभी तक डेंगू के पांच पॉजीटिव केस आ चुके है।
एंटी लार्वा सर्वे में सुस्ती
सितंबर माह पीक समय होता है। इसके बाद भी एंटी लार्वा सर्वे को लेकर सुस्ती बनी है। कीटनाशक दवा के छिड$काव को लेकर न तो नगरीय निकाय ना ही अस्पताल प्रबंधन गंभीर है। दोनों विभाग इस मामले में लापरवाही बरत रहे है।
मलेरिया की जांच, पॉजिटिव नहीं मिले
वायरल फीवर के चलते अस्पताल प्रबंधन ने मलेरिया की जांच संख्या बढ़ा दी है। दो माह में करीब १५००० मलेरिया की जांच हुई है। लेकिन अभी तक अस्पताल में हुई जांच में एक भी मलेरिया पॉजीटिव नहीं आया है। जबकि ३५ दिन में टायफाइड की जांच में ४० लोग टायफाइड से पीडि़त पाए गए है। यह आंकड़ा चौकाने वाला है। यहां बता दे कि पिछले साल मलेरिया के ९ केस थे।
Published on:
07 Sept 2023 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
