13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवंश हो रहे दुर्घटना का शिकार, वाहन की टक्कर से फिर एक गोवंश की मौत

मंगलवार को सुबह 4 बजे करैरा रोड़ पार्वती नदी पुल अंबेडकर भवन के पास सड़क किनारे खड़े दो बछड़ों में अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक बछड़े ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा गंभीर घायल होकर तड़पता रहा। इसी प्रकार पिछले दिनों अर्ध रात्रि में घाटमपुर के पास मैन रोड पर बैठी एक गाय को भारी वाहन ने रौंद दिया गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

2 min read
Google source verification

डबरा

image

rishi jaiswal

May 26, 2020

गोवंश हो रहे दुर्घटना का शिकार, वाहन की टक्कर से फिर एक गोवंश की मौत

गोवंश हो रहे दुर्घटना का शिकार, वाहन की टक्कर से फिर एक गोवंश की मौत

भितरवार. नगर में आए दिन सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश की दुर्घटना में मौत हो रहीं हैं। कई गायें भारी वाहनों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो रहीं हैं। गोवंश की ऐसी दुर्दशा होने पर भी स्थानीय प्रशासन गोवंश के संरक्षण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा।इससे गोवंश के संरक्षण के लिए बनाई गई योजनाएं कागजों तक सिमट कर रहीं गई हैं। मंगलवार की अलसुबह सड़क किनारे खड़े दो बछड़ों में तेज रफ्तार भारी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर तड़पता रहा। इस घटना से लोगों में नाराजगी है।

गोवंश का संरक्षण हो - गाय सड़कों पर मारी-मारी न फिरे इसके भले ही सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हो लेकिन उन योजनाओं से गोवंश कतई लाभान्वित नहीं है। नगर में सरकारी गोशाला होने के बाबजूद भी गोवंश सड़कों पर घूम रहा है । मुख्य बाजार में सड़कों पर भारी संख्या में खड़े गोवंश आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ।

मंगलवार को सुबह 4 बजे करैरा रोड़ पार्वती नदी पुल अंबेडकर भवन के पास सड़क किनारे खड़े दो बछड़ों में अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक बछड़े ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा गंभीर घायल होकर तड़पता रहा। इसी प्रकार पिछले दिनों अर्ध रात्रि में घाटमपुर के पास मैन रोड पर बैठी एक गाय को भारी वाहन ने रौंद दिया गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । घटना पर पड़ी मृत गाय को देख ऐसा लगा कि कोई भारी वाहन गाय को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया हो गहरी नींद में सोई हुई गाय की दुर्घटना में हुई मौत से लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था।

बजरंग दल ने जताई चिंता - इस संबंध में बजरंग दल के पूर्व प्रखंड संयोजक ब्रजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को गोवंश की ओर ध्यान आर्कषित करना चाहिए। क्योंकि हाईवे एवं चौक-चौराहों पर मवेशी बैठे रहते हैं, जिससे वह वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पशु चिकित्सालय में मवेशियों के उपचार के लिए कोई पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना देने के बाद भी मवेशियों का उपचार नहीं किया जाता है, जिससे कई मवेशियों की मौत जाती है।