
कोरोना के हॉट स्पॉट क्षेत्रों से आने वाले लोगों की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार
बिलौआ. कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद सतर्कता बरत रहा है। स्थानीय स्तर पर फिलहाल एक भी केस कोरोना वायरस का नहीं है, लेकिन प्रशासन को अंदेशा है कि कोई संक्रमित व्यक्ति यहां आकर संक्रमण न फैला दे। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में अनांउस कराकर लोगों को अलर्ट कर रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अवधेश त्रिपाठी के निर्देशन में गुरुवार को नगर के 15 वार्डों और आसपास के सभी गांवों में नगर परिषद के वाहन पर लाउडस्पीकर लगवाकर अनाउंस कराया गया। कहा गया कि कोरोना के हॉट स्पॉट दिल्ली, महाराष्ट्र, इंदौर, भोपाल, उज्जैन से आने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस थाना बिलौआ और नगर पालिका में देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके अलावा भी अन्य जगहों से आने वाले लोगों की जानकारी तत्काल नगर पालिका में दें। प्रशासन के इस अभिनव प्रयास से उन लोगों की पहचान उजागर होगी जो इन हाॅट स्पाॅट एरिया से तो अपने गांव में आए है लेकिन जानकारी छुपाकर रख रहे है। अब देखना होगा कि प्रशासन का यह प्रयास कितना कारगर साबित होता है।
Published on:
16 Apr 2020 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
